Hero Electric ने भारतीय मार्किट में कमर्शियल यूज के लिए लांच किया ये जबर्दस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत में धांसू स्कूटर Hero Electric Nyx-HX लॉन्च किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर को 210 किलोमीटर तक चला सकते हैं। Hero Nyx-HX इलेक्ट्रिक सीरीज के स्कूटर की कीमत 64,640 रुपये (FAME II सब्सिडी के साथ एक्स शो रूम) से शुरू होती है। महिंद्रा ने इस स्कूटर के कई वेरियंट लॉन्च किए हैं, जिसमें टॉप वेरियंट की कीमत 1,09,440 रुपये है।
हीरो के Nyx-hx इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग लुक में तैयार किया गया है. इसमें सामान लाने-ले जाने के लिए स्पेस का खास ध्यान रखा गया है. एक तरह से कंपनी ने इसे बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सॉल्यूशन के तहत उतारा है. कंपनी ने इस स्कूटी को कमर्शियल यूज यानी छोटे-मोटे सामान की डिलिवरी पहुंचाने वालों के लिए लॉन्च किया है.
नए Nyx-hx इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 210 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. जो पुराने मॉडल में मिलने वाली 82 किलोमीटर की रेंज से काफी बेहतर है. हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपनी बिजनेस जरूरतों के हिसाब से इसे कस्टमाइज करा सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :