सिद्धार्थनगर : योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस दावें फुस्स, कैमरे पर पैसा मांगता नज़र आया इस विभाग का बाबू

योगी सरकार लाख दावें कर ले प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटने के पर उन्हीं की नाक के नीचे पुअर से लेकर नीचे  तक के कर्मचारियों अधिकारीयों के पैसे लेने का वीडियो वायरल होना आम बात सी हो गयी है।

सिद्धार्थनगर। योगी सरकार लाख दावें कर ले प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटने के पर उन्हीं की नाक के नीचे से ऊपर  नीचे  तक के कर्मचारियों अधिकारीयों के पैसे लेने का वीडियो वायरल होना आम बात सी हो गयी है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के ही सिद्धार्थनगर का सामने आ रहा है। 

यहाँ कर्मचारी का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है।  यह मामला एसडीएम सदर के फौजदारी बाबू का बताया जा रहा है। यह वायरल वीडियो एक माह पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों हाथों से रुपये लेते व और रुपये मांगते वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ साफ एसडीएम सदर का बाबू दिख रहा है।

आपको बता दें कि एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्त रुख इख्तियार कर करवाई करती है। सरकार की  नाक के नीचे उन्ही के अधिकारी उनके इरादों पर सेंध लगा रही है। आए दिन सोशल मीडिया पर अधिकारीयों और कर्मचारियों का पैसे और घूस लेते वीडियो वायरल होता रहता हैं।  मामला प्रयागराज के हंडिया तहसील के सैदाबाद ब्लॉक का सामने आया था ।

जहाँ  तहसील के सैदाबाद ब्लॉक सहायक विकाश अधिकारी मणिकांत उपाध्याय को रिश्वत लेते हुए का विडियो वायरल हो रहा है। हंडिया तहसील के सैदाबाद ब्लॉक सहायक विकाश अधिकारी मणिकांत उपाध्याय (assistant development officer ) को रिश्वत लेने का विडियो वायरल हो रहा है।

यह वही सहायक अधिकारी हैं जिनकी पूर्व में भी पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल हो चूका है। सहायक विकास अधिकारी द्वारा प्रधानो से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल हो गया है।

 

Related Articles

Back to top button