OMG!!! जमीन पर लेटे हुए भक्तों के ऊपर दौड़ाया जाता है गायों का झुंड, देखें VIDEO
यूं तो सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वीडियोज शेयर किए जाते हैं, पर इनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें देख आप दांतों तले ऊंगलियां दबा लेंगे। ये वीडियो धार्मिक मान्यता से जुड़ा है।
यूं तो सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वीडियोज शेयर किए जाते हैं, पर इनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें देख आप दांतों तले ऊंगलियां दबा लेंगे। ये वीडियो धार्मिक मान्यता से जुड़ा है।
In mathura after govardhan Puja, there is gaaygauhari unsavoury.
Where people who have wished and who believe, they lie down on the roads where the cows will walk past in the morning.
The cows walk over them.
Till today no one has been injured. Unbelievable. pic.twitter.com/pE5muhosEP
— LP ಕನ್ನಡಿಗ (@LP85051804) November 25, 2020
ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी
इस वीडियो में मौजूद कई लोगों को किसी आस्था के पर्व के दौरान जमीन पर लेटे हैं और उनके ऊपर से सजी हुई गायों का झुंड गुजर रहा है। गाय लोगों के ऊपर से होकर गुजरती हैं लेकिन आज तक कोई घायल नहीं हुआ है, ये वाकई अद्भूत है।
इसे मन्नत मांगने व उतारने वाला पर्व माना जाता है। लेकिन इस बारे में जानकारों का मानना है कि गाय गोहरी पर्व दरअसल ग्वालों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है। गाय गोहरी का अर्थ है गाय को चराने वाला। ग्वाले गाय के नीचे लेटकर उनसे इसलिए क्षमा मांगते हैं, क्योंकि पूरे साल उन्होंने चराने के दौरान मारा-पीटा जाता है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :