बलिया : हेल्पलाइन नम्बरों पर जोड़ा जाए भोजपुरी व बुंदेलखंडी भाषा
'महिला सुरक्षा सप्ताह' के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश की चार महिला ग्राम प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता किये । बलिया जनपद के रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिह ने अहम सुझाव दिया।
बलिया – ‘महिला सुरक्षा सप्ताह’ के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश की चार महिला ग्राम प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता किये । बलिया जनपद के रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिह ने अहम सुझाव दिया।
कहा कि मुख्यमंत्री से यह मांग की कि हेल्पलाइन नम्बरों पर भोजपुरी व बुंदेलखण्डी भाषा का आप्शन जोड़ा जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्र की कम पढ़ी—लिखी महिलाओं को, जो हिन्दी नहीं बोल सकती हैं, उनको सहूलियत मिलेगी।
बलिया विकाश भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा रतसर ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि महिला हेल्पलाईन व अन्य हेल्पलाइन नम्बरों पर भोजपुरी व बुंदेलखण्डी भाषा का आप्शन होना चाहिए।
भोजपुरी या बुदेलखण्डी बोलती हैं और वहां समझने में दिक्कत होती है
वजह कि ग्रामीण क्षेत्रों की बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो हिन्दी समझ तो लेती हैं, पर बोल नहीं पाती। ऐसे में हेल्पलाईन नम्बर पर फोन करने के बाद भोजपुरी या बुदेलखण्डी बोलती हैं और वहां समझने में दिक्कत होती है। अगर इन दोनों क्षेत्रीय भाषाओं को भी इंटरेक्टेड वॉयस रिस्पांस सिस्टम पर जोड़ दिया जाए तो ऐसी महिलाओं को काफी सहुलियत मिलेगी।
ठोस पहल करने का भरोसा दिलाया
हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करने के लिए इनको किसी और का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी इस सुझाव को बेहतर बताते हुए इस पर ठोस पहल करने का भरोसा दिलाया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शासन से आईं मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एडीएम अमेठी वंदिता श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय, डीआईओएस भाष्कर मिश्र, डीपीआरओ शशिकांत पाण्डेय, सूचना एवं प्रोद्योगिकी अधिकारी निजामुद्दीन, जोसेफ आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – रविन्द्र चौरसिया बलिया
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :