बागपत : महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए ‘हेल्प डेस्क’
मिशन शक्ति अभियान के तहत बागपत नगर की कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने फीता काटकर किया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत बागपत नगर की कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने फीता काटकर किया। जिसके बाद डेस्क पर फरियाद लेकर पहुंचने वाली पीडि़त महिलाओं का पंजीकरण कर पोर्टल पर फीडिंग कराई गई ओर उन्हें स्लिप भी उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से महिला अपराध पर अंकुश लगाने और पीडि़ताओं की शिकायत का जल्द से जल्द निस्तारण करने को लेकर ठोस कदम उठाया जा रहा है।
सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
शासन की ओर से महिलाओं को समाज में सशक्त बनाने को लेकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया। इसके तहत शासन की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराने के साथ उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
पुलिस विभाग का चक्कर न काटना पड़े
इसके अलावा जनपद के ब्लाक स्तरीय थानों में हेल्प डेस्क स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पीडि़त महिलाओं को लंबे समय तक अपनी शिकायत का निस्तारण कराने के लिए पुलिस विभाग का चक्कर न काटना पड़े। वही इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह समेत आलाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट -अजय त्यागी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :