छाती तक पानी से भरी मेट्रो में सफर करते दिखें लोग, वीडियो वायरल
चीन में इन दिनों भीषण बाढ़ आई हुई है। हालत इतनी गंभीर है कि सेना को बचाव के लिए आना पड़ा है।
चीन में इन दिनों भीषण बाढ़ आई हुई है। हालत इतनी गंभीर है कि सेना को बचाव के लिए आना पड़ा है। अचानक आई बाढ़ के कारण लोग शॉपिंग मॉल, स्कूल और मेट्रो ट्रेनों में फंसे हुए हैं।
Zhengzhou, China.
Think your commute is bad?
Try getting stuck in a flooded subway train. pic.twitter.com/gE3neHRwhv— ian bremmer (@ianbremmer) July 20, 2021
वहीं इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है। शेयर किए गए इस वीडियो में साफ दिख रह है कि बाढ़ का पानी इतना बढ़ गया है कि जमीन के नीचे चलने वाली मेट्रो में भी भर गया। यहि नहीं पानी लोगों की छाती तक पहुंच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ से अबतक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि बाढ़ से प्रभावित हेनान से अबतक 1 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। वहीं स्थिती इतनी खराब हो गई है कि बचाव दल की भी कमी हो गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :