बागपत : फैक्टरी में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ का नुकसान
यूपी के बागपत जनपद के खेकडा तहसील स्थित डुंडाहैडा गांव में कूलर के पैड बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी।
यूपी के बागपत जनपद के खेकडा तहसील स्थित डुंडाहैडा गांव में कूलर के पैड बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी। आग लगने से फैक्टरी मालिक का करोड़ो का नुकसान हुआ है। मजदूरों ने फैक्टरी से भागकर जान बचायी है। मौके पर पहुंचे गाजियाबाद और बागपत जनपद के चार दमकल गाडियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बागपत जनपद में ऐसी अनेक फैक्ट्रीय है जिनके पास न तो प्रदुषण विभाग की एनओसी है और न ही फायर विभाग की। फैक्टीयों में आग पर काबू पाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। खेकडा क्षेत्र के डुंडाहैडा गांव में कूलर के जाल बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार दोपहर बाद भीषण आग लग गयी। आग लगने से फैक्टरी मालिक का करोड़ो का सामान व महीने जलकर राख हो गयी। भागवान की कृप्या रही कि मजदूरों को आग की भनक लग गयी और उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी। फैक्टरी में बनाए जाने वाला सामान ऐसा था जिसने तुरंत आग पकड ली और कुछ ही देर में सभी सामान जल गया और फैक्टरी में भी आग लग गयी। गाजियाबाद और बागपत से पहुंची चार दमकल विभाग की गाडियों ने आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी मदनपाल का कहना है कि फैक्टरी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फैक्टरी मालिक को भी नोटिस दिया जा रहा है। कि आखिर फैक्टरी लगाने से पहले फायर के इंतजाम क्यों नहीं थे और अनुमति क्यों नहीं ली गयी।
Report- Ajay Tyagi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :