हेदर नाइट ने टी-20 मैच में रचा इतिहास, लगाई तूफानी शतक
अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कमाल बहुत से खिलाड़ी कर चुके हैं, साल 2007 में ही वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतक जड़कर ये कमाल दिखा दिया था ,और वे तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए थे,हालांकि, बाद में कई और खिलाड़ियों ने भी ये माइलस्टोन अपने नाम किया है, जबकि महिला क्रिकेट मैच में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब एक खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा हो ।
एक मार्च से बंद हो सकता है आप का बैंक खाता ,अगर नहीं किया आप ने यह काम
दरअसल, इंग्लैंड टीम की कप्तान हेदर नाइट (Heather Knight) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में थाइलैंड की महिला टीम के खिलाफ शतक जड़ा। इसी के साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट(टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जड़ने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इस तरह हेदर नाइट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा इतिहास रचा है, हेदर नाइट ने इससे पहले साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक, पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में वनडे मैच में शतक जड़ा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :