पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर टली सुनवाई
यह सुनवाई जस्टिस एल नागेश्वर राव के उपलब्ध ना होने के चलते टली है.और इसके लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित कर दी।सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की जमानत अर्जी को निरस्त कराने के मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टल गई है. कोर्ट ने सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया था, यह सुनवाई जस्टिस एल नागेश्वर राव के उपलब्ध ना होने के चलते टली है.और इसके लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित कर दी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है. वह यूपी विधान सभा चुनाव में प्रचार करना चाहते हैं। यूपी के सीतापुर जेल में करीब दो साल से बंद है पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि कई मामलों में उनको आरोपी बनाया गया है, मगर वह अन्य मामलों में जमानत हासिल करने में सफल रहे हैं. लेकिन उनके खिलाफ दर्ज तीन आपराधिक मामलों में जान-बूझकर कार्यवाही में देर की जा रही है. गौरतलब है कि यूपी में 403 विस सीटों के लिए 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होंगे और मतों की गणना 10 मार्च को होगी।
इसे भी पढ़े –UP Election 2022: गर्मी खत्म हुई तो हम सब मर जाएंगे, अखिलेश यादव ने किया योगी आदित्यनाथ पर पलटवार
किन मामलों में गिरफ्तार किया गया था
आजम खान को फरवरी 2020 में उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन हथियाने, अतिक्रमण करने और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत पर रिहा कर दिया गया. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान यूपी के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद हैं. इससे पहले वे यूपी कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :