कोविड मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टली

कोविड मसले पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टली, सरकार को जवाब देने के लिए और वक्त मिला,बेंच ने सीनियर वकीलो की ओर से हो रही आलोचनात्मक टीका टिप्पणियों पर नाराजगी जाहिर की…

कहा – हमारे आदेश में हाईकोर्टों में चल रही सुनवाई पर रोक की बात नहीं है,यानि हाईकोर्ट फिलहाल सुनवाई करते रहेंगे.

लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे-सीजेआई
हरीश साल्वे ने खुद को केस से अलग किया.
मुझे एमिकस के दायित्व से अलग कर दीजिए-हरीश
सीजेआई ने एमिकस क्यूरी हरीश साल्वे से पूछा, “आप क्यों अलग होना चाहते हैं,यह एक संवेदनशील केस है”

लोगों को मुझे लेकर काफी असंतोष है-हरीश साल्वे

मुझे सीजेआई से दोस्ती के चलते ये दायित्व मिला-हरीश

सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की-हरीश

वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा लॉ एंड ऑर्डर बहुत बड़ी समस्या है-वैद्यनाथन,

ऑक्सीजन की कमी से 13 लोग मर गए-वैद्यनाथन

कल आपने हमको ये बात नहीं बताई,लॉ एंड ऑर्डर के बारे में नहीं बताया था-CJI

Related Articles

Back to top button