सिद्धार्थनगर : बिना पीपीई किट पहने कोविड सैंपल ले रहे हैं स्वास्थ्यकर्मी….
सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल में आज नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों की मेडिकल जांच में स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपी किट पहने कोविड सैम्पल लेते नजर आए।
सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल में आज नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों की मेडिकल जांच में स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई किट पहने कोविड सैम्पल लेते नजर आए। साथ काउंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नही रखने जैसी लापरवाही देखने को मिली।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर
बता दें, इन दिनों 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में 760 शिक्षकों की मेडिकल जांच सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरा में की जा रही है। इस मामले को लेकर जब हमने सीएमओ से बात की तो उन्होंने पीपीई किट पहनने को लेकर बताया कि कोविड जांच के लिए केवल मास्क ही पर्याप्त है। फुल पीपीई किट केवल कोरोना संक्रमित लोगो के उपचार के लिए आवश्यक है। लेकिन 760 शिक्षकों में यदि कोई कोरोना संक्रमित शिक्षक निकला और इस लापरवाही से यह संक्रमण अन्य किसी स्वास्थ्यकर्मी को हुआ तो इसका जिम्मेवार कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है।
Report-dharamveer gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :