लखनऊ इकाई के एम्बुलेंस कर्मचारियों के धरने पर बैठने से स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर
एंबुलेंस कर्मचारियों के हड़ताल पर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर।
कर्मचारियों का शोषण कर रही है एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी GVK 108. लखनऊ के आशियाना स्तिथ कार्यालय में बैठे अधिकारी एम्बुलेंस पर मौजूद रहने वाले Emt v पॉयलट पर लगा रही काम न करने का बेबुनियाद आरोप, सैलरी काटने की दी धमकी… लखनऊ इकाई के एम्बुलेंस कर्मचारी बैठेंगे धरने पर।
कई महीनों का वेतन लंबित है एंबुलेंस पर चलने वाले EMT और पायलट का। भूखमरी के कगार कगार पर पहुंचे एंबुलेंस चलाने वाले पायलट। भ्रष्टाचार,अनियमितता के लिए जानी जाती है Gvk 108 कम्पनी.
योगी सरकार भी कम्पनी की सर्विस से नाखुश।
एक जिले से दूसरे जिले में Emt व पायलट के ट्रांसफर पर लगता रहा है ऑफिस में बैठे अधिकारियो पर पैसा मांगने का आरोप। वर्षो से लखनऊ ऑफिस में कार्यरत कुछ लोगो का आज तक दूसरे राज्य में नहीं किया गया ट्रांसफर।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :