ओमिक्रोन से लड़ने के लिए तैयारियों में जुटी स्वास्थ्य विभाग

देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क। शहर के मुख्य बाजार के दुकानों और फेरी लगाने वालों की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा करवाया जा रहा।

इटावा (Etawah)। देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क। इटावा (Etawah) शहर के मुख्य बाजार के दुकानों और फेरी लगाने वालों की स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा करवाया जा रहा। कोविड टेस्ट, टेस्ट करने वाले डॉक्टरों का कहना विभाग के द्वारा कराई जा रही सेम्पलिंग टीम की डॉक्टर का कहना कोविड को लेकर एक बार फिर से लोग लापरवाही बरत रहे है टेस्ट करवाने को नही होता कोई तैयार।

स्वास्थ्य विभाग कर रही दुकानों की जांच

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर से इटावा (Etawah) स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इन दिनों शादियों की सहालग के चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आज शहर के मुख्य बाजार तिकोनिया पर दुकानदारों एवं सड़क किनारे पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सेम्पलिंग करने पहुँचा बाजार में रेडीमेड की दुकानो पर दुकानदारों के टेस्ट करवाए गए।

जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर ने बताया कि ओमी क्रोन के नए खतरे के चलते एक बार फिर से सेंपलिंग बढ़ाई गई है, वही टीम की डॉक्टर दीप्ति दुबे ने बताया कि सैंपल लेने के लिए टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लोग वायरस को लेकर अभी भी लापरवाह है एवं मास्क का भी प्रयोग कम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – बरेली। बर्खास्त सिपाही ने चोट बनाकर फैलाई गोली मारने की अफवाह, सिपाही पर दर्ज है 12 मुकदमे

जब कोविड जांच सैंपल लेने के लिए बोला जाता है तो लोग तरह तरह के बहाने ढूंढते है बहुत समझाने के बाद सेम्पलिंग करवाते है। वहीं डॉक्टर राजीव ने बताया ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए इटावा (Etawah) स्वास्थ्य विभाग पहले से कोरोना और उसके नए वेरियंट की सेम्पलिंग की जा रही है। हर क्षेत्र में अलग अलग टीम जनपद में सेम्पलिंग का कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button