अगर आप भी पीते हैं गर्म-गर्म चाय तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकता है कैंसर!
दुनिया में अधिकत्तर लोगों को चाय (Tea) पीना पसंद होता है। ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही गर्म चाय पीने की आदत होती है, जो कि उन्हें फ्रेश करने का काम करती है।
दुनिया में अधिकत्तर लोगों को चाय (Tea) पीना पसंद होता है। ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही गर्म चाय पीने की आदत होती है, जो कि उन्हें फ्रेश करने का काम करती है। चाय की आदत सबसे ज्यादा उन लोगों को हो जाती है, जो काम के दौरान थकान महसूस करते हैं। चाय से उन्हें रिफ्रेशमेंट मिलता है, जो उनके काम को काफी प्रभावित करता है।
आपको बता दें कि दुनिया में चाय (Tea) को पसंद करने वाले की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि चाय के प्रयोग से सेहत को काफी नुकसान होता है। इसमें पाए जाने वाली कैफीन से बहुत सी बीमारियां होने की संभावना रहती है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में ऐसा खुलासा हुआ है, जिसके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
चाय (Tea) नहीं पीने वाले लोगों के मुकाबले रोज चाय पीने वाले लोगों का दिमाग ज्यादा तंदरुस्त रहता है, लेकिन अक्सर गर्म चाय पीना सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
रिसर्च में दावा किया गया है कि रोज चाय (Tea) न पीने वाले लोगों का दिमाग, रोज चाय पीने वाले लोगों के दिमाग से धीरे काम करता है। हालांकि, इसका खुलासा पहले भी की गई कई रिसर्चों में हो चुका है। कहा जाता है कि दिमाग के व्यवस्थित रहने का हर हिस्सा दिमाग की प्रतिक्रिया से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें – कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच देश में बढ़ रहा कोविड का संक्रमण, पीएम मोदी ने बुलाई सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक
पहले हुई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि चाय (Tea) पीना सेहत के लिए लाभकारी होती है। यह न केवल मूड रिफ्रेश करती है, बल्कि दिल और नसों संबंधी बीमारी से भी बचाता है। ज्यादातर लोगों को चाय-कॉफी, गर्म पीने का शौक होता है, लेकिन यह आपकी सेहत पर काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
एक स्टडी में आए रिजल्ट के मुताबिक, गर्म चाय पीने वाले लोगों में कैंसर की समस्या जल्दी उत्पन्न हो जाती है।
ये भी पढ़ें – बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा के आकस्मिक निधन पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित ने जताया शोक
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, गर्म चाय (Tea) या कॉफी पीने से इसोफेगल यानी खाने की नली का कैंसर होने का खतरा रहता है। इससे गले के ऊतकों को काफी नुकसान पहुंचता है। शोध के मुताबिक, ऐसे लोगों में इसोफेगल कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है, जो 75 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा गर्म चाय पीते हैं।
इसी वजह से बहुत गर्म चाय (Tea) पीने की बजाय थोड़ा ठंडा करके पीना सही माना गया है, जो कई बीमारियों के खतरे से बचाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :