HBD Alok Nath: जब 64 साल के ‘संस्कारी बाबू जी’ का चल रहा था ऑनस्क्रीन ‘छोटी बहू’ से अफेयर

फिल्मों और टीवी सीरियल्स में संस्कारी बाबूजी के किरदार से खास पहचान बना चुके आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार में हुआ था। आलोक नाथ आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं।  अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी से की थी।

आलोक नाथ ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है और अब तक करीब 500 फिल्म और 40-50 टीवी शोज में काम कर चुके हैं। टीवी पर संस्सकारी बाबूजी के रूप में अपनी छवि बना चुके आलोक नाथ असल जिंदगी में काफी अलग हैं।

आलोक नाथ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। गांधी के बाद उन्होंने अमर ज्योति, सारांश, आज की आवाज, अपना जहां, फासले, कच्ची कली, मैंने प्यार किया, अग्निपथ, लाडला, साजन का घर, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, हथकड़ी और हम दोनों जैसी कई फिल्मों में काम किया।

शो में आलोक नाथ मास्टर हवेली राम के रोल में थे जबकि नीना उनकी बहू रज्जो के रोल में थीं। जहां शो में दोनों सास- बहू का रोल निभा रहे थे वहीं ऑफ स्क्रीन उनके लिंकअप की खबरें आ रही थीं। दोनों का नाम कुछ समय तक जुड़ा लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों जल्द ही अलग हो गए।

Related Articles

Back to top button