हमीरपुर में हवाला के तार, दस लाख रुपयों के साथ दो युवक गिरफ्तार
हमीरपुर जिले की SOG टीम ने हवाला के दस लाख रुपयों सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है । एसओजी टीम ने एक नीले रंग की स्विफ्ट कार से बरामद किये है 10 लाख रुपया । एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दस लाख रुपयों के साथ दोनों अभियुक्तों को पेश कर मामले की जानकारी दी है ।
हमीरपुर जिले की SOG टीम ने हवाला के दस लाख रुपयों सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है । एसओजी टीम ने एक नीले रंग की स्विफ्ट कार से बरामद किये है 10 लाख रुपया । एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में दस लाख रुपयों के साथ दोनों अभियुक्तों को पेश कर मामले की जानकारी दी है ।
पुलिस अभिरक्षा में खड़े यही वो दोनो युवक है जिनके कब्जे से दस लाख रुपया बरामद हुआ है । प्लास्टिक के डब्बे में रखी हुई नोटो की गड्डियां, नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार पूरी कहानी के अहम किरदार है । एसपी ने बताया कि कैसे यह दोनों युवक कानपुर से हवाला के दस लाख रुपया ले कर हमीरपुर आये और पकड़े गये है ।
हमीरपुर जिले के रहने वाले दो युवक जो आपस मे मित्र है वो कानपुर की एक एजेंसी जो अवैध घन का लेनदेन करती है , से दस लाख रुपया ले कर हमीरपुर आ गये थे । पकड़े गये ओम कांत विश्कर्मा और उदय प्रताप सिंह को दस लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के अनुसार ओम कांत विश्वकर्मा कानपुर की ” अच्यान्त सिक्योरटी “में काम करता था यह कम्पनी अवैध धन को इधर उधर करने का काम करती थी ।
व्हाट्सएप्प में दस के नोट का न0 भेज कर रुपया लिये जाता था । इस काम की जानकारी होने पर ओम कांत ने खुद नये न0 से व्हाट्सअप आई डी बना कर दस रुपये के नोट का नंबर भेज कर धोखे से दस लाख रुपया ले कर हमीरपुर आ गये थे पर यहां एसओजी , पुलिस के हत्थे चढ़ कर जेल चले गये है ।
रिपोर्ट- अमित मिश्रा, हमीरपुर
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :