फिरोजाबाद: दिन ब दिन बढता जा रहा डेंगू का कहर, शहर से लेकर गांव तक महामारी की गूंज
गांव आमरी में अंबेडकर भवन में लगे स्वास्थ्य शिविर में बड़ी लापरवाही आयी सामने, एक्सपायरी डेट की दवा बांटी गई खाने से कईयों की विगड़ी हालत
फ़िरोज़ाबाद जिले में बायरल बुखार से आज कल जनपद की जनता जूझ रही है हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव नगला बलुआ में बीमारी से पूरा गांव पीड़ित है. सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार है. प्रत्येक घर मे दो से चार चारपाई बिछी है आज गांव मे एक युवक अंकित पुत्र रजनेश की डेंगू की बीमारी से मौत हो गयी. पूरा गांव गम के मातम में डूबा हुआ है शहर हो या गांव मौत का मातम कर रहा है. परेशान हर कोई एक ही चिंता मे है.अब क्या होगा घर मे कोई पानी देने वाला नही है.
आज शिकोहाबाद भाजपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने अस्पताल और मरीजों से सीधे बातचीत की हालचाल जाना डॉक्टर दबाओ व्यवस्था को परखा वही मरीजों के इलाज से संतुष्ट होने पर संतोष जताया सरकार की योजना कारगर साबित हो रही है स्वास्थ्य विभाग स्टाफ को धन्यवाद दिया और अच्छी सेवा देने के निर्देश दिए गए.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही-
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमरी में एक केम्प लगाया गया केम्प में एक्सपायरी डेट की दबा बांट दी गयी जिसकी जानकारी होते ही केम्प कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी तो कुछ दबा बापस ले ली गयी कुछ ग्रामीण ने जानकारी नही होने पर खा ली तो उन्हें सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सरकार की नीतियों को धता बता ऐसी चूक जो किसी की मौत का कारण बन सकती थी.
गांव की आशा राधा देबी ने कहा है कैम्प में एक्सपायरी डेट की दबा बांटने से कई लोग बीमार हो गए जिन्हें हॉस्पिटल लाना पड़ा रात की भाग दौड़ से बो खुद बीमार हो गयी. शिकोहाबाद एसडीएम देबेन्द्र सिंह ने एमओआईसी से बात कर तत्काल रिपोर्ट बना सीएमओ शासन को भेजने के निर्देश दिए है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :