एक मर्सिडीज़ कार की कीमत पे मिल रहा है पूरा गांव, पर इस वजह से कोई खरीदने को तैयार नहीं
आमतौर पे जब कभी भी हम लोग घर खरीदते है, या उसको देखने जाते है तो उस वक़्त हमारे दिमाग में ढेर सारी बातें चल रही होती है
आमतौर पे जब कभी भी हम लोग घर खरीदते है, या उसको देखने जाते है तो उस वक़्त हमारे दिमाग में ढेर सारी बातें चल रही होती है जैसे की नए घर में रसोई-घर किस तरफ है। या घर का में गेट सही दिशा में है या नहीं। ऐसे ही कई सारी चीजे लोगों के मन में होती है अपने सपने के घर को खरीदने से पहले। एक और चीज होती है जो कि लोगों के मन में घर खरीदने से पहले आ जाती है, और वो है भूत पिसाच की अफवाह। आज के समय में ये बातें बड़ी तेजी से सामने निकल के आ रही है।
हालिया मामला स्कॉटलैंड से सामने आ रहा है। जहां पे कम कीमत में आप एक पुरे गांव को खरीद सकते है। खुबसूरत पहाड़ों और नदी के बीच बसा ये गांव अपनी ख़ूबसूरती के दम पे किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। यहां पे बने लकड़ी के घर आपको अलग ही युग में ले जायेंगे। बस इस गांव के साथ एक दिक्क्त है, और वो दिक्क्त इतनी बड़ी है कि इतने कम कीमत पे मिलने के बावजूद भी कोई इस गांव को खरीदना नहीं चाहता है। यहां के लोगों का मानना है कि गांव में भूत का साया है।
स्कॉटलैड के पर्थशायर में लोच ते के उत्तरी किनारे पर मौजूद ओल्ड विलेज ऑफ लॉर्स एक बेहद ही खूबसूरत जगह है,पर भूत का साया होने की खबर ने इस गांव की खूबसूरती पे दाग लगा दिया है। यहां के मालिक भी इस बात से बेहद परेशान हैं। यहां के लोगों के मुताबिक गांव में अभी भी इसके आखिरी मालिक का डरावना साया बसा हुआ है, जिसे लेडी ऑफ लॉर्स भी कहते हैं।
इस गांव का मौजूदा मालिक इस 3.31 एकड़ की जमीन को £125,000 यानी 1.29 करोड़ में बेचने को तैयार है। इसके बावजूद अभी तक किसी ने भी इसे खरीदने की हिम्मत नहीं की है। बता दे कि यहां पे एक मिल, एक भट्ठा, कई घर और एक प्राइवेट बीच मौजूद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :