हाथरस : अब तीसरी आंख से होगी पीड़िता के घर की निगरानी
हाथरस मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना लिया है। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर निगरानी सीसीटीवी कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं।
हाथरस मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना लिया है। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर (Hathras victim’s home) निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं।
पीड़िता के घर के बाहर सात जवान तैनात किये गए है। HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए है। साथ ही पीड़िता के घर के गेट पर दो दारोगाओं की तैनाती की गयी है।
सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल
इतना ही नहीं हर आने जाने वालों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जायेगा। साथ ही पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे से भी होगी निगरानी की जाएगी। घर पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल।
हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश का दावा किया था। इस दावे के बाद एजेंसियां चौकन्नी हो गई है और हाथरस आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों हाथरस जा रहे थे। इन चारों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से बताया जा रहा है।
मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य बरामद किया है
दरअसल, मथुरा में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ये चारों दिल्ली नंबर प्लेट की गाड़ी से चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे। इनमें एक मल्लापुरम का रहने वाला है, जबकि बाकी मुजफ्फरनगर, बहराईच और रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन चारों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए चारों लोगों का संबंध पीएफआई और सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) से बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही हाथरस के बहाने माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की खास नजर है। कल ही यूपी सरकार ने दावा किया था कि हाथरस के बहाने प्रदेश में जातिय हिंसा करने की साजिश रची जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :