लखनऊ : हाथरस पीड़ित परिवार करेगा मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर करेगा ये मांग…

लखनऊ : हाथरस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पेश होने के बाद पीड़ित परिवार करेगा मुख्यमंत्री से मुलाकात. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेगा मुलाकात. मुलाकात करीब 3:00 बजे तक हो सकती है।

हाथरस केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई :-

जस्टिस पंकज मित्तल और राजन राय की बेंच करेगी मामले की सुनवाई. लखनऊ पहुंचकर उत्तराखंड भवन में रुकेगा परिवार. सुनवाई के वक्त आते ही परिवार गेस्ट हाउस से कोर्ट पहुंचेगा.

हाथरस से चले पीड़ित परिवार के 5 सदस्यों को हाईकोर्ट से पहले सुरक्षित स्थान पर रुकवाया जाएगा. लखनऊ हाईकोर्ट के पास ही है उत्तराखंड भवन.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज है सुनवाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 2 जजों की पीठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल व न्यायमूर्ति राजन रॉय इस मामले की सुनवाई करेगी.

मामले की सुनवाई दोपहर 2:15 बजे होनी है :-

इसमें यूपी सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी हाथरस सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

उत्तरप्रदेश सरकार ने अपनी तरफ से पैरवी हेतु AAG विनोद शाही को विशेष अधिवक्ता नामित किया है.

हाथरस कांड में परिवार की सुरक्षा में लखनऊ पुलिस भी रहेगी तैनात:-

लखनऊ की सीमा में प्रवेश करते ही महिला सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस टीम रहेगी तैनात. हाथरस से आ रहे पीड़ित परिवार एस्कॉर्ट कर लखनऊ पुलिस की टीम ले जाएगी हाई कोर्ट. एक प्लाटून पीएसी भी पीड़ित परिवार के हाई कोर्ट में पेशी की सुरक्षा को लेकर तैनात रहेगी.

Related Articles

Back to top button