हाथरस : जिले के गांव गांव में शिविर लगा कर दे रहे हैं, सरकार की योजनाओं व आम जन के लिए बने कानूनों की जानकारी
जनता के लिए बने कानूनों की पूर्ण जानकारी जनता को हो कि उनके अधिकार क्या है
हाथरस जनपद में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला न्यायाधीश मृदुला कुमार के निर्देशन में जिला सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव-गांव जागरूकता शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि जनता के लिए बने कानूनों की पूर्ण जानकारी जनता को हो कि उनके अधिकार क्या है, ओर वो किस तरह बिना अधिकारियों के चक्कर लगाए, पैसा खर्च किये किस तरय न्याय पा सकते है |
हाथरस तहसील के गांव भीलम में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और देश मे अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस क्रम में जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता जागरूक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन कर रही विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव चेतना सिंह ने बताया कि जागरूक शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कानूनी कार्यवाही करने, नए कानून को इस्तमाल के तरीकों के लिए जागरूक किया गया |
साथ ही भारत सरकार जी चल रही योजनाओं से सभी को अवगत किया जा रहा है, जिन लोगों को पैसा न होने के कारण न्याय नहीं मिलता उनके लिएजनपद न्यायालय में विधिक प्राधिकरण द्वारा मुफ्त अधिवक्ता प्रोवाइड कराया जाता है।
वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी हरीश शर्मा ने बताया कि महिलाओं को भी कानून की जानकारी होना आवश्यक है कि शाम 6 बजे से प्रातः तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, पुलिस द्वारा उन्हें जिस समय गिरफ्तार किया जाता है, उस समय एक महिला पुलिस अधिकारी का होना अनिवार्य है। ऐसी ही बहुत सारी कानूनी प्रक्रिया है जी आम जन के लिए होती है, जिनके बारे मैं सभी को जानकारी होना चाहिये।
रिपोर्ट – धीरज उपाध्याय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :