हाथरस- जानिए क्यों नगला शेखा की 10 साल की लड़की बैठी तपस्या पर
हाथरस – इन दिनों भीषण गर्मी के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तपती धूप से राहत दिलाने के लिए और अच्छी बारिश के लिए सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला शेखा की 10 साल की लड़की तपस्या पर बैठ गई है वही लोगों ने वहां भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया है l बाद में स्थानीय पुलिस द्वारा मोके पर पहुचकर लड़की को समझा बुझा कर तप से उठा दिया।
दरअसल आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तपती दोपहरी चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से मानव जीवन इन दिनों अस्त व्यस्त हो गया है लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए भगवान इंद्र देव को मनाने का सपना लेकर दस साल की लड़की तपस्या करने बैठ गई है बिसावर के गांव नगला शेखा में यह नजारा देखने के लिए लोग जुटने लगे हैं और तप स्थान पर ग्रामीण भजन कीर्तन करने लगे हैं.
गांव नगला शेखा निवासी विजय सिंह की दस साल की पुत्री नेहा कुमारी को पता नहीं किया सूझा वह पास के खेत मे जाकर इंद्र भगवान को मनाने के लिए तप करने बैठ गई. ग्रामीण के लाख मना करने के बाद भी वह नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़ी रही कुछ लोगों ने आसपास भजन कीर्तन करना शुरू कर दियाl बाद में विसावर चौकी क्षेत्र की पुलिस मौके पर आई, और तप पर बैठी लड़की को समझा बुझा कर तप से उठा लिया ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :