हाथरस : फेसबुक पर गलत पोस्ट पड़ी भारी, दर्ज हुई रिपोर्ट
हाथरस केस में फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाथरस कोतवाली सदर के
हाथरस केस में फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हाथरस कोतवाली सदर के एक उप निरीक्षक ने शाहीन शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली सदर के दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराते हुये कहा है कि शाहीन शेख ने अपनी फेसबुक आईडी से बुलगढी के मामले में पीड़िता के अपने अलग से फ़ोटो बनाकर डाले है।हाथरस जिले का माहौल खराब करना चाह रहा है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
19 वर्षीय युवती से बीते 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार किया गया था। इसके अलावा उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई थी। उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। आरोपियों ने उनकी जीभ भी काट दी थी। उनका इलाज अलीगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा था। करीब 10 दिन के इलाज के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद 21 सितंबर को युवती होश में आईं तो अपने साथ हुई आपबीती अपने परिजनों को बताई। इसके बाद 23 सितंबर को उन्होंने पुलिस के समक्ष बयान दिया था।
पीड़िता पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं।
आरोप है कि युवती के ही गांव के सवर्ण जाति के चार लोगों ने उनके साथ बलात्कार किया था। युवती के भाई की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों- संदीप (20), उसके चाचा रवि (35) और दोस्त लवकुश (23) तथा रामू (26) को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ गैंगरेप और हत्या के प्रयास के अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारक अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :