हाथरस केस : आप विधायक कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है वजह…

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ हाथरस के चंदपा कोतवाली में महामारी एक्ट के

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह के खिलाफ हाथरस के चंदपा कोतवाली में महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद विधायक ने सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ बीते रविवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने पीड़िता के नाम का भी सोशल मीडिया पर खुलासा किया था। विधायक पर कोरोना संक्रमण फैलाने की कोशिश के आरोप में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।

दिल्ली के कोंडली विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप कुमार बीते रविवार को आप सांसद संजय सिंह व तीन अन्य नेताओं के साथ हाथरस गैंगरेप पीड़ित युवती के परिवार वालों से मुलाकात की थी। इससे पांच दिन पहले 29 सितंबर को कुलदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बाबत उन्होंने ट्वीट भी किया था।

विधायक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को बूलगढ़ी गांव को सैनिटाइज किया गया था। लोगों को मास्क भी बांटे गए। गांव के लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। इससे पहले पीड़ित परिवार का सैंपल लिया चुका है। इंस्पेक्टर चंदपा लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आप विधायक के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट – राजेश शास्वत

Related Articles

Back to top button