हाथरस मामला: राहुल- प्रियंका को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करे जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया प्रदर्शन

आज़मगढ़: हाथरस जघन्य हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी जी को

आज़मगढ़: हाथरस जघन्य हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाते समय राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को तानाशाह सरकार द्वारा रोक दिया गया। उसके बाद राहुल गाँधी एवं प्रियंका गाँधी पीड़ित परिवार से मिलने पैदल जा रहे थे। उसके बाद उन्हें तानाशाह सरकार ने गिरफ्तार करा लिया गया।

गिरफ्तार करा लिया जिसके विरोध मे आजमगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष माननीय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियो द्वारा मुहम्मदपुर बाजार के सैनिक ढाबा के पास तिराहे पर सड़क जाम कर दिया गया है वहां कांग्रेसी राहुल की रिहाई की मांग पर अड़े थे जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, आशुतोष द्विवेदी, बेलाल अहमद, रविशंकर पाण्डेय, पूर्णमासी प्रजापति, निसार अहमद,अंशू राय, रविशंकर पाण्डेय, अमरबहादुर यादव, मंजीत यादव, ऋतुराज सिंह, आशुतोष रजत, अबू जैद, मुन्नू मौर्य, सीमा भारती, अखिलेश चौबे, इम्तियाज अहमद, रियाज अहमद, विशाल दूबे, अखिलेश चौबे ,प्रदीप यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिये गये हम।

वहीं सूचना मिलते ही मुन्नू यादव के नेतृत्व मे तेजबहादुर यादव, शीला भारती, फैजी नसीम, अब्दुल रहमान, नजम शमीम, मसूद अहमद, धर्मेन्द्र यादव, वीरेन्द्र चौहान, इन्देश चौहान लाला, आदि कांग्रेसी गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह पर बैठ गये और अपने नेताओं की रिहाई पर अड़ गये ।

Related Articles

Back to top button