मशहूर डांसर Sapna Choudhary के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानें पूरा मामला…
हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के खिलाफ...
हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ शिकायत करने वाली कंपनी का आरोप है कि काम मांगने आई सपना चौधरी ने न सिर्फ अग्रीमेंट की शर्तों को तोड़ा, बल्कि एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स भी चोरी करवाए।
ये भी पढ़ें- कभी छोटे स्टेज प्रोग्राम पर डांस के लिए सपना चौधरी को मिलते थे 3100 रुपए, आज एक शो के लिए लाखों करती हैं चार्ज
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लाखों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह मामला 10 जनवरी को आईपीसी की धारा 420,120B, 406 के तहत दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही सपना चौधरी को नोटिस देकर जांच में शामिल होने को कहेगी।
जानकारी के मुताबिक, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर आरोप है कि उन्होंने एक पीआर कंपनी के साथ स्टेज शो डांसिंग और सिंगिग के एग्रीमेंट साईंन किए थे, जिसके एवज में सपना चौधरी ने बड़ी रकम भी ली, लेकिन स्टेज शो में परफॉर्मेंस नहीं किया। आरोप यह भी है कि सपना चौधरी ने लोन के नाम पर भी एडवांस लिया, जिसे चुकाया भी नहीं और न ही बदले में स्टेज शो किए।
ये भी पढ़ें- बेटे के जन्म के बाद पहली बार सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, ट्रेडिशनल लुक में आई नजर
शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary), उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। साल 2018 से सपना और उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता ने नौ पन्नों की एफआईआर दर्ज कराई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :