हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल रिजल्ट किये जारी, इस लिंक के जरिए करें चेक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने पुरुष कॉन्सटेबल की भर्ती के जीडी का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भी ये परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in – पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. कॉन्सटेबल और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए इस बार परीक्षा हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही है.

HSSC Male Constable {GD} Exam Result and marks केलिए क्लिक करें:

HSSC Constable written Result ऐसे करें चेक

कैंडिडेट्स सबसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.

उसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें.

रिजल्ट सेक्शन पर Advertisement No.3/ 2018 के detail of candidates for the post of Male Constable (GD), Cat. No. 01 की PDF पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद एक PDF फाइल खुलेगी.

इस PDF फाइल में कैंडिडेट्स अपने अनुक्रमांक के साथ रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.नोट कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यह फाइल काफी भारी है नेट की स्पीड कम होने पर इसे खुलें में देर हो सकती है.

Roll No. wise Result Sheet of Written Examination for the Post of Male Constable (GD)

Related Articles

Back to top button