हरियाणा : कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कुलदीप ने साफ कर दिया है कि आगे की राजनीति वे और उनके पुत्र करेंगे। उनकी पत्नी रेणुका चुनाव नहीं लड़ेंगी। 

Kuldeep Bishnoi : आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा लिया है। उनके साथ उनके पुत्र भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी व पत्नी रेणुका बिश्नोई भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कुलदीप ने साफ कर दिया है कि आगे की राजनीति वे और उनके पुत्र करेंगे। उनकी पत्नी रेणुका चुनाव नहीं लड़ेंगी।

आठ साल में किसी भी मुख्यमंत्री का बेदाग रहना बड़ी बात

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया। बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने  साधारण कार्यकर्ता को बड़ा सम्मान दिया। हजकां और बीजेपी का चोली दामन का साथ था, मतभेद जरूर हुए, पर मन भेद नहीं। कुलदीप ने पीएम मोदी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नई नीतियों से प्रभावित हूं। आठ साल में किसी भी मुख्यमंत्री का बेदाग रहना बड़ी बात है।

बिश्नोई के आने से बीजेपी को होगा फायदा 

कुलदीप बिश्नोई गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे। इस मौके पर धनखड़ ने कहा कि राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा वर्ग है। कुलदीप के आने से राजस्थान में भी लाभ होगा। कुलदीप बिश्नोई मृदुभाषी और सौम्य नेता हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला। वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं। रेणुका बिश्नोई का भी पार्टी में स्वागत है। कुलदीप बिश्नोई बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। बिश्नोई के आने से बीजेपी को फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button