हरदोई- गंगा का कटान जारी, कई घर नदी में समाए…
Hardoi – Ganga harvesting continues, many houses are trapped in the river.:- हरदोई. पहाड़ी इलाकों में हुई वारिश के बाद से लगातार पंच नदियां उफान पर हैं .
- तो वहीं गंगा का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है.
- ऐसे में गंगा किनारे बसे गाँव बाढ़ की चपेट में हैं और गंगा लगातार कटान कर रहीं हैं.
- जिससे कुछ लोगों के मकान भी गंगा में समा चुके हैं .
- तो वहीं किनारे बसे कुछ लोग खुद अपने आशियाने को अपने ही हाँथों तोड़ने को मजबूर हो रहे हैं
ताकि वो बाढ़ से बच कर किसी सुरक्षित जगह पर जा सकें.
- हरदोई के बिलग्राम तहशील इलाके में पड़ने बाले कटरी परसोला,मक्कू पुरवा,काशीराम पुरवा,सहित छिबरामऊ का चिरंजू पुरवा आदि गाँव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं.
- ऐसे में लोगों के मन में हमेशा एक खतरा बना रहता है.
- की कब गंगा कटान करें और एक लहर से उनके आशियाने को बहा कर ले जाये
- जबकि लोगों की माने तो लगभग 2 दर्जन से जादा मकान गंगा की बाढ़ में समा भी चुके हैं .
- और वो लोग जैसे तैसे अपने आपको बचा कर वहां से निकले और अब सड़कों के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हो रहे हैं.
- वहीं प्रशाशनिक दावों की अगर बात की जाये तो हर साल बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहले से ही तैयारी करने के दावे किये जाते हैं.
- लेकिन समय पर सब धरासाई नजर आते हैं .
- और लोगों को मदद पहुँचाने के लिये आया भारी भरकम वजट भी पता नही चलता कहाँ चला गया
लेकिन गंगा किनारे बसे इन गाँवों की पीड़ा सुनने बाला कोई नही है.
- ग्रामीणों की माने तो नेता भी यहाँ सिर्फ चुनाव के समय वोट माँगने आते हैं.
- और फिर लौट के इनकी तरफ नही देखते हैं जिसको लेकर लोगों मे रोश व्याप्त है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :