हापुड : डस्टबिनों के गायब होने के सवाल पर भड़के पालिका अध्यक्ष
पत्रकारो को लगभग धमकाने के अंदाज में, सवाल करने वाले पत्रकार को उसकी id दिखाने के लिए कहा
हापुड नगर पालिका परिषद के द्वारा लगाए गए डस्टबिनों के गायब होने को लेकर पूछे गए सवाल नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल भड़क उठे. सवाल सुनते ही पालिका अध्यक्ष अपना आपा खो बैठे।
पत्रकारो से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। पत्रकारो को लगभग धमकाने के अंदाज में, सवाल करने वाले पत्रकार को उसकी id दिखाने के लिए कहा जब पत्रकार ने अपनी id दिखा कर नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल की बोलती बंद कर दी तो उसी पत्रकार पर अन्य प्रकार के अनर्गल आरोप लगाने लगें. (फंडिंग लेकर सवाल करने का आरोप लगाने लगे)
इस बीच मोके पर जमा लोगो ने जब सवाल खड़े किए तो अध्यक्ष महोदय वही एक ऑफिस में जा घुसे ओर पत्रकरो को अंदर नही आने दिया तथा बात करने से मना कर दिया।
हम जनता से भी कुछ सवाल जानना चाहता हैं।
1. क्या नगर पालिका के गायब हुये डस्ट बीनो के बारे में प्रफुल से मालूम करना फंडिंग लेके सवाल करना हैं।
2. क्या पत्रकार के द्वारा नुकीले सवाल करते समय उसकी id देखने का हापुड नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रफुल को अधिकार हैं।
3. पत्रकारो को क्या सही सवालो को करने पर हापुड की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को फंडिंग लेकर सवाल करने को कहकर बोलने का अधिकार है।
4. उच्च अधिकारियों द्वारा हालही में डस्ट बीनो को लेकर दिये गए जाँच के आदेशो को भी फंडिंग लेकर माना जाए क्या।
रिपोर्ट – चन्दन सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :