हापुड़ : मनरेगा के तहत बड़ी धांधली, जांच के लिए गांव में पहुंची मंडल लोकपाल
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर विकास खंड के गांव रहरुवा किरयावली में मनरेगा के तहत गांव में विकास कार्यों के नाम पर बड़ी धांधली सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर विकास खंड के गांव रहरुवा किरयावली में मनरेगा के तहत गांव में विकास कार्यों के नाम पर बड़ी धांधली सामने आई है। सरकारी धन की बंदरबांट को लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त मेरठ को शिकायत पत्र दिया था। मंडल लोकपाल अंशुल त्यागी गांव में जांच को पहुंची।
ये भी पढ़ें – बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचला, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर विकास खंड के गांव रहरुवा किरयावली में ग्रामीणों ने गांव में मनरेगा के नाम पर खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने सांठ गांठ कर बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया है, पौधारोपण हो या मिट्टी कार्य या विकास कार्य सभी में अनियमकता के चलते गांव में विकास कार्यों के नाम पर धांधली कर पैसा निकाला है जिसकी शिकायत पर जांच को टीम गांव में पहुंची।
ग्राम निवासी कैलाश तोमर और कुंवरपाल सिंह तोमर ने शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर जो धनराशि निकाल कर खेल खेला है जहां मौके पर पौधे लगे नहीं मिले और मनरेगा मजदूरों के साथ भी आंख मिचौली का खेल खेला गया है, जहां मनरेगा मजदूरों ने जांच अधिकारी को स्यंव अपनी जुबानी बताया, उसकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। देखना ये है कि अब जांच में अधिकारी ग्रामीणों को कहां तक न्याय की कार्यवाही कर मामले को साफ करते हैं या ये भी जाँच कहीं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ सकती है ये तो आने वाला ही समय बताएगा।
रिपोर्ट- चन्दन सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :