हापुड़ : गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला गया नगर कीर्तन
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर कीर्तन का निकाला गया।
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर कीर्तन का निकाला गया। जो गुरुदुवारा गुरु नानक दरबार व यू पी सिख मिशन हापुड़ से आरम्भ होकर हापुड़ नगर के मुख्य मार्ग तहसील चौपला , फ्री गंज रोड, रेलवे रोड , अतर पूरा चौराहा, पक्का बाग चौराहा, व कन्हयापुरा होते हुए वापिस गुरुदुवारा नानक दरबार यू पी सिक्ख मिशन हापुड पर आकर संपन्न हुआ ।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन लगने के अगले दिन ही डॉक्टर को हुआ कोरोना, पत्नी…
इस नगर कीर्तन में कई आकर्षण का केन्द्र बने रहे गतका पार्टी भी बनी रही जो अपने जोख़िम भरे अपने कार्यक्रम दिखाए। पंजाब से आए शान ए पंजाब एक्स आर्मी बैंड ने भी अपनी धुनों पर संगत का मन मोह लिया । सात संगत गुरबाणी के शब्द भी पड़ते चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को भी रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया था ।गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे पंच प्यारे चल रहे थे । जिनके साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था जिसके लिए सेवादार पंच प्यारो व गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी के आगे बच्चे से लेकर बुजुर्ग संगत साफ सफाई की सेवा कर रहे थे । नगर कीर्तन का जगह जगह फूलो की वर्षा से स्वागत किया गया । नगर कीर्तन में सात संगत के लिए सेवादारो ने जगह जगह लंगर प्रसाद की भी सेवा की । नगर कीर्तन में साफ सफाई की भी व्यवस्था देखने को मिली जहां जहां नगर कीर्तन निकलता जा रहा था वहां वहां सबसे पीछे चल रहा साफ सफाई सेवादारो का जत्था जो साफ सफाई करता चल रहा था इस जत्थे में भी बच्चे से लेकर बुजुर्ग संगत भी सेवा कर रहे थे। इस तरह की सेवा सभी लोग करने लगे तो सड़को पर कभी गंदगी ना हो।
रिपोर्ट- चन्दन सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :