लखनऊ- हैंडबॉल रेफरियों के लिए ऑनलाइन कोर्स आयोजित…
लखनऊ- हैंडबॉल रेफरियों के लिए ऑनलाइन कोर्स आयोजित...
handball referees Organized online course Lucknow :- लखनऊ. कोरोना काल में रेफरी की स्किल को संवारने के लिए एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) द्वारा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के सहयोग से रेफरी रिफ्रेशमेंट कोर्स का आनलाइन आयोजन किया गया।
- तीन दिवसीय इस कोर्स में एचएफआई के रेफरी बोर्ड चेयरमैन द्वारा ए ग्रेड के 75 चुनिंदा रेफरी नामित किए गए थे।
- जिनकी टेक्नीकल स्किल में इस कोर्स के चलते सुधार हुआ है।
लखनऊ : भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी के वायरल पत्र मामले में FIR दर्ज…
handball referees Organized online course Lucknow :-
- कोर्स के समापन समारोह में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने शुभकामनाएं दी।
- डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने रेफरियों को शुभकामनाएं दी।
- उन्होंने कहा कि हालात में सुधार होने पर जब खेल गतिविधियों को शुरू कराने की इजाजत मिलेगी।
- उस कठिन हालात में आयोजन को सुचारू रूप से चालू कराने में आपका महत्वपूर्ण रोल रहेगा।
- इस कोर्स के दौरान मुख्य मार्गदर्शक सलेह बेन असूर (पीआरसी चेयरमैन, एएचएफ) ने कई टिप्स दिए।
- एचएफआई से मार्गदर्शक मोहिंदर लाल (मुख्य राष्ट्रीय कोच) ने भी कई टिप्स दिए।
- इन्होने रेफरीज को वर्तमान समय में अपनी स्किल बनाए रखने के लिए कई टिप्स दिए।
रेफरियों के लिए फीफा एमए आनलाइन कोर्स
- आपको बता दें, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल में रेफरियों के लिए एक ऑनलाइन फीफा एमए कोर्स आयोजित किया था।जिसमें करीब 50 रेफरियों ने भाग लिया था।
- इस दो दिवसीय कोर्स के दौरान अन्य चीजों के अलावा खेल के नियम में बदलावों और हैंडबॉल की व्याख्या को भी शामिल किया गया था।कोर्स के दौरान खेल के नियमों में नए संशोधन, हैंडबॉल व्याख्या, पेनल्टी की घटनाएं और रेफरियों के लिए फुटबॉल की समझ पर भी जोर दिया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :