हमीरपुर: फर्जी तरीके से वर्षों तक संचालित रही अल्ट्रासाउंड केंद्र व पैथोलॉजी
हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते फर्जी तरीके से पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित कर तीमारदारों से जमकर अवैध रूप से वसूली की गई। जिसमें स्थानीय डाक्टरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है।
हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते फर्जी तरीके से पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित कर तीमारदारों से जमकर अवैध रूप से वसूली की गई। जिसमें स्थानीय डाक्टरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है।
दरअसल मामला मौदहा कस्बे का है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते एक ही लाइसेंस से 2-2 पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केंद्र वर्षों तक संचालित रहे वर्धमान नाम से पैथोलॉजी पार्टनरशिप में खोली गई थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों का आपसी तालमेल बिगड़ने के चलते लाइसेंस धारक ने अपना निजी केंद्र खोल लिया तथा दूसरे साथी ने उसके ही केवल नाम से वर्षों तक अपनी दुकान बिना योग्य चिकित्सक या लैब टेक्नीशियन के केंद्र संचालित करते रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मिलीभगत के चलते यह काला कारनामा वर्षों तक फलता फूलता रहा और लाइसेंस धारक लगातार उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाता रहा और जैसे ही लाइसेंस धारक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत हमीरपुर जिलाधिकारी से की तो लाइसेंस धारक की ही दुकान को सीज करने के निर्देश दे दिए गए।
रिपोर्ट -कुलदीप धुरिया हमीरपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :