हमीरपुर। भव्य रामकथा कलश यात्रा में रामजन्म भूमि मंदिर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

जिले मौदहा कस्बे में आज भव्य कलश यात्रा निकली गई इस कलश यात्रा में दर्जनों झांकिया ऊंट घोड़े सहित डीजे ढोल नगाड़ों में थिरकते युवक दिखाई दिए तो हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

हमीरपुर। जिले मौदहा कस्बे में आज भव्य कलश यात्रा निकली गई इस कलश यात्रा में दर्जनों झांकिया ऊंट घोड़े सहित डीजे ढोल नगाड़ों में थिरकते युवक दिखाई दिए तो हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे की बड़ी देवी मंदिर से रामकथा की उठने वाली कलश यात्रा मौदहा की सड़को के मुख्य मार्गों से होते हुए मंडी परिसर पहुंची और उसके बाद वाहनों से रामकथा स्थल खन्ना के लिए प्रस्थान कर गई। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह स्टाल लगाकर लोगों ने भक्तों को जलपान कराया और फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस कलश यात्रा में दर्जनों झांकियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही तो वही हजारों की संख्या में मौजूद महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल रहीं।

इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा तो वही कस्बे का यातायात घंटो बाधित रहा तो वहीं इस भव्य कलश यात्रा को लोग चुनावी नज़र से भी देख रहे हैं।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

 

Related Articles

Back to top button