हमीरपुर : पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस ने आज एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री मे छापा मार कर रायफल , रिवाल्वर , तमंचे सहित भारी तादाद में अधबने असलहे और हथियार बनाने का सामान बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस से मुड़भेड़ में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई और एक भागने में कामयाब रहा है. यह असलहा फैक्टरी कई दिनों से चल रही थीं ! बदमाशो का असलहो का आने वाले विधानसभा चुनाव मे आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करने का इरादा था !
बदमाशो से मुड़भेड़ के बाद अवैध असलहा फैक्टरी से बरामद बनी हुई रायफल , रिवाल्वर और तमंचा बहुत ही अच्छी क्वालटी के है और बड़ी तादाद में बने ,अधबने हथियार और हथियार बनाने में इश्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है ! पिछले कई दिनों से चल रही इस अवैध असलहा फैक्टरी में असलहे बना कर बेंचे जा रहे थे! इस असलहा फैक्टरी में रायफल , रिवाल्वर और 315 बोर और 12 बोर के तमंचे बनाए जाते थे.
Hamirpur Police busted illegal:-
कमलेश दीक्षित (एसपी ,हमीरपुर)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की बिवांर थाना क्षेत्र के मवाईजार गांव में पप्पू नामक शातिर अपराधी पिछले कई दिनों से अपने खेत मे अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी चला रहा था इस फैक्टरी में बड़ी तादाद में रायफल ,बंदूके ,तमंचे बनाकर बाजार में बेंचे जाते थे ! यह शातिर अपराधी पहले भी 3 बार अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन में पकड़ा जा चुका है ,मुखबरी की सूचना में जब पुलिस ने छापेमारी तो यहां मौजूद 6 बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी लेकीन पुलिस ने 5 अभियुक्त को अपनी हिरासत में ले लिया जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया ,जो अभियुक्त फरार हुया है वो बाँदा जिला निवासी शातिर अपराधी है जिसपर 19 से अधिक मामले दर्ज है !
उत्तर प्रदेश का बुन्देलखण्ड इलाका अवैध असलहो का कुटीर उधोग बन गया है ! हर चुनाव के वक्त यहाँ गाँव गाँव में अवैध असलहा फैक्टरिया चलने लगती है एक महीने के अंदर पुलिस ने चार अवैध असलाह फैक्ट्रियों पकड़ कर भारी मात्रा में अवैध असलहों की खेप बरामद की है …जिससे यह कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही अवैध असलहा बनाने और बेंचने के काम में तेजी आ गयी है ! आज बरामद की गयी इस अवैध असलहा फैक्ट्री में जो हथियार बना रहे थे उनका इश्तेमाल भी विधानसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में होना था !
REPORT:- मुकेश कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :