हमीरपुर : नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अगर आप शराब के शौकिन है तो जरा रुकिये अब सरकारी शराब की दुकानों में भी नकली जहरीले कैमिकल से बनी हुई शराब की बिक्री हो रही है जो आप की जान भी ले सकती है जी हां यह हम नही कह रहे यह कहना है यूपी पुलिस का।

अगर आप शराब के शौकिन है तो जरा रुकिये अब सरकारी शराब की दुकानों में भी नकली जहरीले कैमिकल से बनी हुई शराब की बिक्री हो रही है जो आप की जान भी ले सकती है जी हां यह हम नही कह रहे यह कहना है यूपी पुलिस का। हमीरपुर पुलिस ने आज एक नकली शराब फैक्टरी में छापेमारी करते हुए 1 हजार लीटर से अधिक अवैध नकली शराब को पकड़ा ,जिसमे कई बोतले भरी और खाली बोतले बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया ,यह शराब अपने घर मे बनाने थे,सरकारी लेबल लगाते थे फिर उसे अपनी ही सरकारी देश शराब की दुकान से बेचकर लोगो की जान से खिलवाड़ करते थे।

यह है वो नकली शराब फैक्ट्री जिसमें शराब नही मौत बनाई जा रही थी। जहरीला कैमिकल और स्प्रीट के सील बंद इन ड्रमो को देख आप पूरा माजरा खुद में खुद समझ गए होंगे लेकीन हम आप को यह बता देते हैं कि यहाँ उत्तर प्रदेश में देशी शराब की दुकानों से बिकने वाली झूम , ब्लू फायर जैसे नामी ब्रांड बनाये जा रहे थे। जब आबकारी विभाग और पुलिस की सयुक्त टीमों ने जब रिहायसी इलाके के एक मकान में छापा मारा ,तो वो खुद सकते में आ गए। जहाँ पर 500 से अधिक शराब की भरी शीशियाँ और खाली शीशियाँ ,700 से अधिक बोतलों के ढक्कन ,शराब बनाने की मशीने और शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कैमिकल बरामद हुए है।

मौत का यह गोरखधंधा हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में चल रहा था, जहाँ पर अवैध शराब को बनाने के लिए मकान के अंदर देशी शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई गयी थी जो सरकारी देशी शराब की शीशियो में पैक कर सरकारी देशी शराब की दुकानों के द्वारा भी लोगो को दी जाटी थी !फिलहाल छापे के दौरान दो लोग भी गिरफ्तार हुये है। पुलिस के अधिकारियो की माने तो इस बरामद शराब और माल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है !

प्रदेश के कई जिलो में नकली शराब पीने की बाद हुए मौते अभी भी लोगो के जेहन में है लेकीन अगर जहरीले कैमिकल जिसकी एक बूंद से ही शराब की 100 बोतलें बनाई जा सकती अगर कभी शराब बनाने में कैमिकल का प्रयोग अगर जायदा हो जाता तो फिर यह नकली शराब दुकान में पहुंचकर क्या तबाही मचाती इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है।

Report- Mukesh kumar

Related Articles

Back to top button