हमीरपुर : मोबाइल खोने पर अब नही लगाने पड़ेंगें चक्कर, लिंक में दें सूचना
मोबाइल खोने पर अब नही लगाने पड़ेंगें चक्कर, लिंक में दें सूचना
हमीरपुर : यदि आपका मोबाइल खो गया है तो अब आपको अब भटकना नही पड़ेगा। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के द्वारा एक लिंक जारी की गई है। जिसमें पीड़ित को अपनी सारी डिटेल अंकित करनी होगी। इसके बाद सर्विलांस सेल खोए हुए मोबाइल को ट्रैस कर मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।
- अधिकांशतया लोगों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं या फिर गिर जाते हैं।
- मोबाइल खोने के बाद लोगों को कोतवाली, थाना या फिर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसे पीड़ित लोगों को भटकना नही पड़ेगा।
- उन्हें एसपी श्लोक कुमार द्वारा जारी की गई लिंक पर संपूर्ण विवरण देना होगा।
- जिसके बाद सर्विलांस सेल खुद मोबाइल की तलाश के लिए जुट जाएगी और मोबाइल मिलते ही उसे उसके मालिक तक पहुंचाया जाएगा।
मोबाइल खोने पर इस लिंक में भेजे अपना विवरण
एसपी श्लोक कुमार के द्वारा
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScqWgJEf4yHL6kHyeYNI5PayJhP6DaaIMov3_UvRATTOqMdLQ/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 इस लिंक को जारी किया गया है। जिसमें मोबाइल खोने पर विवरण अंकित करना होगा।
प्रगति जानने के लिए सर्विलांस सेल से ले सकते हैं जानकारी
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लिंक में पंजीकरण करते समय यह ध्यान रखा जाए कि इसे एफआइआर न समझा जाए। एफआइआर के कराने के लिए यूपीकाप एप का प्रयोग करना होगा। गलत व भ्रामक जानकारी देने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अपने केस की प्रगति जानने के लिए 9454403546 (सर्विलांस सेल) से संपर्क कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :