हमीरपुर: जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां की पूरी

मतदान का परिणाम 10 मार्च को आएगा इसी की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने पहले मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया

यूपी के हमीरपुर जिले में 20 फरवरी को तीसरे चरण में हुए मतदान का परिणाम 10 मार्च को आएगा इसी की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने पहले मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पत्रकार वार्ता कर जानकारी भी दी।

जिलाधिकारी डा. चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के साथ गल्ला मंडी में चल रही मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अधिकारियों ने सदर विधानसभा व राठ विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल का जायजा लिया। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने बताया कि वोटो की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। सदर विधानसभा हमीरपुर की सीट की मतगणना 36 राउंड व राठ की 35 राउंड में होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर गिने जाएंगे।

इसके लिए चार-चार टेबिल अलग से लगाई गई हैं। गिनती के दिन मतगणना होने तक शराब की दुकाने भी बंद रहेंगी। वही उन्होंने बताया कि बिना पास किसी को मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति नही होगी,वही एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि गल्ला मंडी के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बल लगाया जाएगा। मंडी के बाहर की सुरक्षा पीएसी और पुलिस बल के 400 जवान संभालेंगे। हाईवे के भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। रोडवेज बसों व हल्के वाहन का संचालन सुचारु रूप से जारी रहेगा।

BYTE:-डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी (डीएम हमीरपुर)

 

रिपोर्ट- मुकेश कुमार हमीरपुर

Related Articles

Back to top button