हमीरपुर: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे

यूपी के हमीरपुर में यमुना और बेतवा से बाढ़ की त्रासदी के हालात को जानने के सीएम योगी हमीरपुर पहुंचे और पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया बाद में बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट बांटे और अधिकारियों के साथ बाढ़ से संबंधित बैठक ली है।

यूपी के हमीरपुर में यमुना और बेतवा से बाढ़ की त्रासदी के हालात को जानने के सीएम योगी हमीरपुर पहुंचे और पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया बाद में बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट बांटे और अधिकारियों के साथ बाढ़ से संबंधित बैठक ली है उन्होंने कहा है कि जल्द ही बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई विभाग को प्लान बनाने की बात कही है ।

सीएम योगी महोबा के बाद लगभग 3 बजे हमीरपुर पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और बताया कि हमीरपुर में यमुना और बेतवा का जो जलस्तर बढ़ा है वह माताटीला बांध और चंबल के राजघाट बांध से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण हुआ है जिसके लिए राहत कार्य जारी है।

सीएम योगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने के बाद जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंग में हेलीकाप्टर से उतरे और सीधे कलेक्ट्रेट में पहुँचकर सीएम ने 36 बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट देते हुए उनके हाल जाने उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है,हमीरपुर में भी 90 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है जिसके लिए एसडीआरएफ और पीएसी लगाई गई है साथ ही नाव की व्यवस्था भी की गई है ,मेडिकल की टीम भी काम कर रही है,बाढ़ राहत पैकेज से लोगो की हर संभव मदद के लिए जनप्रतिनिधि औऱ अधिकारी लगे हुए है।

सीएम योगी ने हमीरपुर में लगातार कई वर्षों से आ रही बाढ़ को देखते हुए चिंतित दिखाई दिए जिसमे जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम ने बैठक की और बताया की बाढ़ पीड़ितों की मदद लगातार की जाए ,साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए है कि ऐसा प्लान बनाये की हर 2-3वर्षो में आने वाली बाढ़ से बचा जा सके,इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां का कार्य सन्तोषजनक है और अब बाढ़ के बाद फैलने वाली डायरिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।

रिपोर्ट मुकेश कुमार

Related Articles

Back to top button