हमीपुर : दबंगो ने मंदिर के पुजारी को बुरी तरह पीटकर किया मरणासन्न

यूपी के हमीरपुर जिले में एक पुजारी को दबंगो ने लाठी, डंडो से बुरी तरह पीट पीट मरणासन्न कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया है ।

यूपी के हमीरपुर जिले में एक पुजारी को दबंगो ने लाठी, डंडो से बुरी तरह पीट पीट मरणासन्न कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया है । पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है ।आपको बता दे कि, दो पक्षो में हो रहे झगड़े को में बीच बचाव करने की कीमत पुजारी जी को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी है ।

मृतक पुजारी के भाई ने बताया कि हमीरपुर जिले के बिवांर थाने के छेड़ी बसायक गांव के रहने वाले 60 साल के अविवाहित पुजारी बाबा रतिराम उर्फ आनंद स्वरूप सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी थे और काफी लंबे वक्त से इसी मंदिर में रह कर पूजा पाठ करते थे । 22 अक्टूबर गुरुवार को पुजारी बाबा आनंद स्वरूप तबियत खराब होने के कारण अपने एक शिष्य के साथ मोटर साइकिल से मुस्कुरा नगर में अपना इलाज कराने गये थे ।

पुजारी को घायल कर घटना स्थल से फरार हो गए थे अपराधि

डॉक्टर से दवा लेने के बाद जब वो वापस मन्दिर लौट रहे थे की तभी बसवारी मोड़ के पास एक ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी के आपस मे लड़ जाने के बाद ट्रैक्टर और बुलेरो सवार आपस मे झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा होते देख पुजारी बाबा ने दिनों पक्षो में बीच, बचाव करना चाहा तो ट्रैक्टर सवार दबंगो ने पुजारी बाबा पर लाठी, डंडो से हमला कर उनको बुरी तरह से घायल कर घटना स्थल से फरार हो गए।

पिटाई से अचेत हो कर गिर पड़े पुजारी बाबा को पुलिस पास ने पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया।  जहां से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया था । जिला अस्पताल में भी उनकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार 23 अक्टूबर की रात उनकी मौत हो गयी थी ।

कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह उनका शव गाव छेड़ी बसायक लाया गया जहां उनको भू समाधि दे दी गयी है। आज घटना स्थल बसवारी मोड़ पहुंचे एसपी ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि,दिन दहाड़े पुजारी बाबा की पीट पीट कर हत्या करने वाले दबंग अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है और दो पक्षो के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने के जुर्म में अपनी जान गवाने वाले पुजारी बाबा भू समाधि में लीन हो गये है।

Related Articles

Back to top button