बिहार विधानसभा चुनाव 2020: ‘हम’ ने जारी किये घोषणा पत्र, जानें इस पार्टी के क्या है बड़ें वादें?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। शनिवार सुबह राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं। शनिवार सुबह राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसके बाद जीतनलाल मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवामी मोर्चा ‘हम’ ने भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान ‘हम’ ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़ें वादें किये।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: बीजेपी की नई पहल, चुनावी युद्ध में उतरेंगी ये सात देवियां, पढ़ें पूरी खबर

‘हम’ ने अपने घोषणा पत्र में विश्‍वविद्यालय और शिक्षण संस्‍थाओं में मुफ्त वाई-फाई, मध्याह्न भोजन के तहत हर बच्चे को मुफ्त में एक लीटर देसी घी, एक किलोग्राम मिल्क पाउडर, गरीबों के लिए नई स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, ब्‍लड बैंक, सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल, डेढ़ लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को मुफ्त इलाज सहित शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, सड़क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करने का वादा किया है। हम के घोषणा पत्र में सात मुख्‍य वादों को प्राथमिकता दी गई है।

सभी गांव कस्बों में अंडरग्राउंड बिजली पहुंचाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रणाली सेटलाइट की योजना भी लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: पीएम की रैली में नहीं दिखी भीड़, जोश व उत्साह भी गायब 

चुनिंदा स्थानों पर ग्रीन फील्ड टाउनशिप की स्थापना कराई जाएगी। सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान होगा। पटना बेगूसराय भागलपुर आरा बक्सर छपरा और हाजीपुर मे रिवर फ्रंट की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

इंदिरा आवास के तहत मिल रहे मकान को सुसज्जित कर दो कमरे का हॉल किचेन और बाथरूम के साथ जानवर रखने के लिए केज बनाए जाएंगे। अत्याधुनिक गांवों को क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इंदिरा आवास के लाभार्थियों की संख्या को दोगुनी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button