बहराइच : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया थाना नवाबगंज का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण व थाना परिसर में चौकीदारों के साथ सम्मेलन
उत्तर प्रदेश अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना नवाबगंज का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय एवं अपराध सम्बन्धी रजिस्टरों को विधिवत चेक किया गया साथ ही कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चेक करते हुये सभी रजिस्टरों के उचित रख-रखाव एवं अद्याविधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महोदय द्वारा थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों के साथ सम्मेलन कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा व दशहरा को शकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु थाने के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों व चौकीदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व बीट व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु ,अभियोगों में दाखिल वाहनों के रखरखाव के सम्बंध में व थाना परिसर की साफ सफाई के विषय मे सम्बन्धित को विशेष हिदायत दिया गया। तथा महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त समस्त महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता को सफल व और अधिक प्रभावी बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :