कब्र खोदकर लाशों से नोंचते थे महिलाओं के बाल, फिर करते थे ये घिनोना काम
गुजरात के भरुच जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गिरोह कब्र खोदकर महिलाओं की लाशों से बाल निकालता था। उसके बाद उन बालों को मार्केट में अपने सदस्यों के जरिए बिकवाता था।
गुजरात के भरुच जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गिरोह कब्र खोदकर महिलाओं की लाशों से बाल निकालता था। उसके बाद उन बालों को मार्केट में अपने सदस्यों के जरिए बिकवाता था। पुलिस द्वारा इस मामले में 2 नाबालिग समेत 3 लोग गिरफ्तार गए हैं। गिरोह से जुड़े ये तीनों सदस्य स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़े थे।
आरोपितों ने पुलिसिया पूछताछ में कुबूला है कि वे कब्र खोदकर या तो बाल नोंचते थे या फिर काटते थे। इसके लिए वे ज्यादातर पुरानी कब्र को निशाना बनाते थे। क्योंकि ऐसी स्थिति में मृतक के सिर के बाल चमड़ी से अलग हो चुके होते हैं। उन्होंने कहा कि, विग बनाने के लिए महिलाओं के आॅरिजनल बालों की मार्केट में काफी डिमांड होती है और उन्हें 6 से 7 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से कीमत मिलती थी।
आमतौर पर एक महिला के सिर पर 80 से 90 ग्राम वजन के बाल होते हैं। इसके अलावा किसी महिला के बालों की ग्रोथ अच्छी हो तो बालों का वजन 100 से 125 ग्राम के बीच भी हो सकता है। इसीलिए वह कब्रिस्तानों से लाशें निकालकर बाल लिया करते थे। उनका कहना है कि, कब्र में गड्ढे कर वे लाश से बाल या तो खींच लेते थे या काटकर चुराते थे। बाद में बाजार में बेच देते थे। स्थानीय लोगों ने गिरोह के तीन सदस्यों को ईखर गांव में पकड़ा।
उस वक्त ये तीनों एक कब्र खोदकर महिला के बाल काट रहे थे। स्थानीय निवासियों ने उन्हें पुलिस के हवाले किया। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में उन्होंने गुनाह स्वीकार कर लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :