बरेली : हिमोफीलिया जागरूकता रैली, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
हिमोफीलिया जन कल्याण समिति के तत्वधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन कुतुब खाना चौराहे से लेकर जिला अस्पताल तक किया गया रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रेखा रानी ने किया
बरेली (Bareilly)। हिमोफीलिया जन कल्याण समिति के तत्वधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन कुतुब खाना चौराहे से लेकर बरेली (Bareilly) जिला अस्पताल तक किया गया रैली का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रेखा रानी ने किया तथा रैली को वरिष्ठ समाजसेवी नदीम शमसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसे भी पढ़ें – यहाँ जानिए पालक चीला बनाने की सबसे सरल विधि
संस्था के संरक्षक महेश पंडित ने हीमोफीलिया रोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया की हीमोफीलिया रोगी के पेशाब से खून आना नाक से खून आना मसूड़ों से देर तक रक्तचाप का होना जोड़ों में दर्द के साथ सूजन हो जाना चोट लगने पर रक्तस्राव जल्दी ना रुकना रोग के लक्षण हैं कई बार पेट या ब्रेन में ब्लीडिंग होने से रोगी की जान को खतरा भी हो सकता है।
इन कारणो से होता यह रोग
अध्यक्ष रेखा रानी ने बताया की हीमोफीलिया आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। इसके कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होती है क्योंकि रक्त का बहना जल्द ही बंद नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार इस रोग का कारण एक रक्त प्रोटीन की कमी होती है, जिसे ‘क्लॉटिंग फैक्टर’ कहा जाता है। इस रोग के कारण शरीर में फैक्टर-8 और फैक्टर-9 की कमी हो जाती है। ऐसी दशा में शरीर में खून जमने की शक्ति कम हो जाती है। बच्चों के घुटने में सूजन की वजह से बोन के डैमेज होने का खतरा रहता है। यह बीमारी आनुवंशिक होने के कारण मां से उसके बच्चे में ट्रांसफर होती है।
रोग के लक्षण
वरिष्ठ समाजसेवी नदीम शम्सी ने कहां की इस बीमारी की पहचान के लिए एपीटीटी नामक ब्लड सैंपल टेस्ट होता है। घाव या फिर कटने पर खून का बहना रुकता नहीं है। ऐसी दशा में मरीज को प्लाज्मा चढ़ाया जाता है जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर सुबोध शर्मा के समक्ष रेखा रानी ने निम्नलिखित मांगे रखी की हिमोफीलिया से पीड़ित मरीजों के स्थाई प्रमाण पत्र बनने चाहिए मरीजों को अलग विंडो पर पर्चा बनाने की सुविधा होनी चाहिए क्योंकि वह खड़े होने में असमर्थ होते हैं फैक्टर 7 हमेशा जिला अस्पताल में उपलब्ध रहना चाहिए हिमोफीलिया से पीड़ित मरीजों को पर्चे एवं फाइल बनाने की एक जगह और एक डॉक्टर अलग से होना चाहिए सभी मांगों पर सहमत जताते हुए डॉक्टर सुबोध शर्मा ने आश्वासन दिया और कहा कि यह सब जायज मांगे हैं और सभी मांगों को क्रियान्वित कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – कासगंज: रेलवे स्टेशन पर रैनबसेरा ओर अलाव की व्यवस्था ना होने पर ठंड में ठिठुरते यात्री
रैली कार्यक्रम में राजेश रस्तोगी ममता पंडित कपिल कपिल पंडित शबनम गीता देवी महेंद्र कुमार रामकिशोर कौशर अली अतीक हरि ओम राजकुमार मनोज कुमार आशीष कुमार हेतराम तस्लीम सोनू सत्य प्रकाश आदि लोग शामिल रहे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :