गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस: 12 बोगियां पटरी से उतरीं, 100 से अधिक घायल 3 यात्रियों की मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मंगुडी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई। दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए।
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में शाम करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. इस बीच, 100 से अधिक घायल हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।बता दें कि 51 एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस ट्रेन में 308 यात्री सवार थे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष मौके के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। उनके साथ डीजी सेफ्टी भी हैं।
रात का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत हो रही है। सीआरपीएफ भी मौके पर पहुंच रही है। एडीआरएफ की दो टीमों को सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी भेजा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :