Gurugram: निर्माणाधीन इमारत की 17वीं मंजिल से गिरे मजदूर, 4 की मौत

कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और जो मजदूर यहां काम कर रहे थे उनसे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 77 में एक बड़ा हादसा हो गया जहां निर्माणाधीन इमारत में काम करते वक्त 4 मजदूरों की मौत हो गई। यह चारों मजदूर 16 वी मंजिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे इसी दौरान लिफ्ट टूटने के चलते सभी मजदूर नीचे आ गिरे जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।इस पूरे मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस और डीटीपी डिपार्टमेंट की तरफ से जांच की जा रही है पुलिस का कहना है कि इस मामले में ठेकेदार और बिल्डर की कोई कमी पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और जो मजदूर यहां काम कर रहे थे उनसे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

बिल्डर की लापरवाही से गई मजदूरों की जान

लेकिन जिस तरह का यह हादसा हुआ है निश्चित तौर पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है इससे पहले भी गुरुग्राम में इस तरह के कई बड़े हादसे हो चुके हैं और ठेकेदार वह बिल्डर की लापरवाही के चलते मजदूर अपनी जान गवा चुके हैं। एमआर पाम हाइट सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा था जिसमें 24 मंजिल बनी हुई है 16 वी मंजिल पर यह सभी मजदूर पेंटिंग का काम कर रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।

रिपोर्ट- विनोद गुप्ता

Related Articles

Back to top button