मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के बाद वाराणसी पहुंची गुंजन विश्वकर्मा, जोरदार स्वागत

मिसेज इंडिया गुंजन विश्वकर्मा के मिसेज इंडिया का खिताब (Mrs. India title) हासिल करने के बाद गृह जनपद मे प्रथम आगमन पर जगह -जगह जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया। मिसेज इंडिया गुंजन के जन्मभूमि पर आयोजित स्वागत समारोह मे स्वागत किया गया ।

इसके, पूर्व सुबह वाराणसी स्थित बाबतपुर हवाईअड्डा से निकलते ही चाहने वालो की भीड़ जुट गयी ।हवाई अड्डा से काफिले के साथ निकली मिसेज इंडिया ने धूईया बाबा मंदिर मे दर्शन भी किया वहां उपस्थित लोगो ने फूल मालाओ से लाद दिया ।पारिवारिक मन्नत पूजन के बाद चुनार विधान सभा क्षेत्र के जन्मभूमि ग्राम गौरा मे मिसेज इंडिया का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

ये भी पढ़ें- अमेठी: दूसरी जाति की लड़की से प्यार करने की इस युवक को मिली ये ‘खौफनाक सजा’

ज्ञात हो अहमदाबाद ग्रीन सिटी गांधीनगर मे 17 फरवरी से 20 फरवरी तक चार दिवसीय प्रतियोगिता मे सीजन -2 की मिसेज इंडिया का खिताब (Mrs. India title) प्राप्त कर तहलका मचा दिया था ।गृह जनपद व गांव मे जश्न का माहौल बन गया था ।परिजनो को लगातार बधाई देने वालो का ता- ता लग गया था ।

पति अमित शर्मा के साथ मुम्बई मे रह कर तैयारी कर रही थी

गुजन विश्वकर्मा की शादी 2019 मे भोजपुर बिहार मे हुआ ।2020 मे एम्बीशन इन्स्टीट्यूट पडा़व वाराणसी से फैशन डिजाईन का डिप्लोमा करने के बाद पति अमित शर्मा के साथ मुम्बई मे रह कर तैयारी कर रही थी ।

ये भी पढ़ें – शबनम को किया गया शिफ्ट बरेली जिला जेल, पढिए आखिर कौन हैं वायरल फोटो वाली दूसरी महिला

गुंजन के प्रेरणा श्रोत दादा पन्ना लाल विश्वकर्मा ,माता नीलम ,पिता जयप्रकश विश्वकर्मा व पति अमित शर्मा तथा ससुर कृष्ण मोहन शर्मा दवा बयवसाई, सांस शशि शर्मा, एनबीएन स्कूल जहां प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त किया था उसके सेकेट्री वीना सिह पटेल आदि को श्रेय देते हुए आभार ब्यक्त किया।

कार्यक्रम में सपा नेत्री बंदना पटेल,व अपना दल एस नेता अरूणेश सिंह पटेल मौजूद रहें। जब मिडिया के लोगों द्वारा सवाल किया कि जनप्रतिनिधि कोई नहीं आएं तो उनका कहना था आना चाहिए था, कुछ लोग आएं थें।

Related Articles

Back to top button