गुजरात नगर निगम चुनाव: अमित शाह और सीएम विजय रुपाणी ने किया मतदान

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 21 फरवरी को मतदान हो रहे हैं. निकाय चुनावों में वोट डालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला, जबकि गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने कोराना संक्रमित होने के चलते पीपीई किट पहनकर मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे.

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव (municipal election) के लिए 21 फरवरी को मतदान हो रहे हैं. निकाय चुनावों में वोट डालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला, जबकि गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने कोराना संक्रमित होने के चलते पीपीई किट पहनकर मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे. राज्य में 6 नगर निगम अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत भावनगर और जामनगर में मतदान हो रहे हैं.

नगर निगम के चुनाव (municipal election) में इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. राज्य के 6 नगर निगमों में 1 करोड़ 14 लाख 67 हजार 358 वोटर्स हैं जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की अहम बैठक, पीएम मोदी समेत सभी बड़े नेता शामिल

अगर हम बात करें मतदान केंद्रों की तो 6 नगर निगमों (municipal election) में कुल 11 हजार 477 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 3858 संवेदनशील और 1656 अतिसंवेदनशील केंद्र शामिल हैं. चुनाव के दौरान 13 हजार 946 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा सब जोनल कार्यालय में मतदान किया. मतदान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है. गुजरात में विकास की यात्रा जारी है.

Related Articles

Back to top button