गुजरात : दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने शादी भिजवाया गिफ्ट,खोलते ही गिफ्ट में हुआ ब्लास्ट!
घटना मंगलवार 17 मई को गुजरात के नवसारी जिले के वसंदा तालुका स्थित मीठांबरी में हुई. दूल्हे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
नवसारी : गुजरात में एक परिवार को शादी में मिले तोहफे ने दूल्हे की जिंदगी बर्बाद कर दी. आप को बता दे की वेडिंग सेरेमनी के बाद नवविवाहित युवक अपने भतीजे के साथ शादी में मिले तोहफों को खोलकर देख रहा था. इसी दौरान अचानक एक गिफ्ट को खोलते ही गिफ्ट में ब्लास्ट हो गया. जिसमें नवविवाहित युवक और उनका भतीजा बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार 17 मई को गुजरात के नवसारी जिले के वसंदा तालुका स्थित मीठांबरी में हुई. दूल्हे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
शादी में आए मेहमानों ने नवविवाहितों को गिफ्ट दिए थे। मंगलवार को युवा लतेश अपने भतीजे के साथ गिफ्ट खोलते हुए देख रहा था। गिफ्ट में मिला एक टेडी बियर में जोरदार धमाका हुआ और नवविवाहित युवक लतेश और उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह जल गया। धमाका इतना तेज था कि युवक की दोनो आंख पूरी तरह से खराब हो गई और उसकी बाईं कलाई शरीर से अलग हो गई। लेतेश और उनके 3 साल के भतीजे को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लतेश की शादी बीती 12 मई को सलमा नाम की लड़की से हुई थी. शादी में रिश्तेदारों ने विवाहित जोड़े को कई सारे गिफ्ट दिए थे।
इसे भी पढ़े-Azam Khan Bail: सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
इस घटना के बाद दुल्हन के पिता ने बताया कि, उसकी बेटी की शादी 12 मई को लतेश के साथ हुई थी और मेरी बड़ी बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड राजू धसनुख पटेल ने किसी के हाथो टेडी बियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट भेजा था. इस पूरे मामले में राजू धसनुख पटेल संदेह के घेरे में हैं। पुलिस को अंदेशा है कि राजू धसनुख का लड़की से पहले प्रेम संबंध था लेकिन जब उसने किसी और युवक से शादी कर ली. तो इसका बदला लेने के लिए राजू धसनुख ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :